मिर्जापुर: प्रधान दीप नारायण यादव ने कहा मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद

Ujala Sanchar

मिर्जापुर: खबर ग्राम बेदौली कला का है कुछ दिनों पहले वहा के कुछ लोगों ने प्रधान दीप नारायण यादव के खिलाफ भरष्टाचार का आरोप लगाया था। जिसका पलटवार करते हुए प्रधान ने बताया के मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाया गया है सब गलत है और जाँच का विषय है।

उनका कहना है के आज तक इस गांव मे जितना काम मेरे द्वारा सरकार कि मदद से किया गया है जो कि ग्रामीणों द्वारा भी पूछा गया वहा के लोगों ने भी बहुत से काम गिनाये ग्रामीणों का भी कहना है के जो कार्य लगभग तीन दशकों से नही हुआ था।

उस काम को प्रधान द्वारा लोगो कि सहमति से संपन्न हुआ है जो कि एक अच्छा कार्य अबतक माना जा रहा है, वही ग्रामीणों ने ये भी कहा के आरोप लगाने वाले पूर्व के प्रधान पर भी आरोप लगाते रहे है उनका यही काम है आरोप लगाना परन्तु मैने कोई ऐसा काम नही किया है।

वहीं कम्पोजिट विद्यालय के प्रबंधक ने ओपेन जिम कि शिकायत के जबाब मे उन्हीने बताया के जीम लगभग चार वर्षो से चल रहा है जिम के लिए लगे कुछ पार्ट जो कि चलते चलते मरम्म्मत के लिए खोला गया है जो कि मरम्मत कार्य सम्पूर्ण होने पर लगा दिया जायेगा।

इस मौके पर मौजूद रामेश चंद तिवारी, मनोज गौतम,राजू बिंद,मुन्ना खान ,उमा शंकर बिंद,बुद्धि राम बिंद, पपऊ गौतम, प्रबन्धक सुबास सिंह, शिला, बिट्टन, रम्पा, मीरा, वीमला व सफीक खान,सूर्य बली जैसे सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Comment