
वाराणसी: देश की 76वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर वैद्य छोटेलाल चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवम् वरुणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मंडली वाराणसी के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण मुख्य अतिथि कानवाची वाराणसी के पूर्व निदेशक रविशंकर (I.B.P.S) के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर संस्थान की चैयरमैन डॉ आरएस आनन्द, प्रबंधक कुन्ती आनंद (एम.डी) द्वारा संबोधन भी किया गया।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुरेंद्र शर्मा कार्यक्रम समन्वयक डॉ० ओ.पी. सिंह, डॉ सुरेश शर्मा तथा राहुल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत नृत्यनाटक आदि का कार्यक्रम भी किया गया।
विजेता छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों से प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।