मिर्जापुर: दीनानाथ सरोज, प्रभारी इंटेलिजेंस मिर्जापुर ने आज कार्यालय में कार्यरत श्री कृष्णकांत राय का इंटेलिजेंस विभाग मिर्जापुर से एलआईयू विभाग मिर्जापुर में स्थानांतरण होने पर माल्यार्पण, उपहार एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ ने उन्हें आदरपूर्वक विदाई दी।
इस दौरान, श्री कृष्णकांत राय के स्वस्थ, निरोग और मधुर व्यवहार की प्रशंसा की गई और आराध्य देव से प्रार्थना की गई कि वे अपनी सेवा अवधि में सदैव स्टाफ को प्रभावित करते रहें और एक बेहतर कार्य वातावरण बनाए रखें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य और सफल करियर की कामना की।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।