सिंगरौली: एन.टी.पी.सी. विंध्याचल के बलियरी राख डैम से राख परिवहन के लिए चलने वाले बड़े-बड़े वाहनों के कारण स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है। वार्ड क्रमांक 38, तुलसी वार्ड में लगभग 500 एकड़ में राख बांध बनाया गया है, जहां से कई कंपनियों को राख निकालने का ठेका दिया गया है।
राख निकालने के लिए पी.सी. मशीनों और 14-16 टायर वाले भारी वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वाहन रीवा, सतना, बरगवां, चितरंगी और गोरबी जैसी जगहों पर राख पहुंचाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनटीपीसी ने उचित सड़क मार्ग का निर्माण नहीं कराया, जिससे ये वाहन नगर पालिक निगम द्वारा बनाए गए तीन मीटर चौड़ाई वाली पी.सी.सी. सड़क से गुजरते हैं। इसके कारण रोजाना जाम की स्थिति बनती है, स्थानीय रहवासियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सूत्रों के अनुसार पतली गलियों में वाहनों के गुजरने से कई घरों की दीवारें टूट चुकी हैं और कई मवेशी इन वाहनों से टकराकर काल की गाल में समा चुके हैं।
बलियरी के निवासी जिला कलेक्टर और एनटीपीसी प्रबंधक से मांग कर रहे हैं कि राख परिवहन के लिए नई सड़क मार्ग बनाई जाए या मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।







