
यूपी: अलीगढ़ में बदमाशों ने जज अनिल कुमार की कार का काफी दूर तक पीछा किया। कार रोकने की कोशिश की। ऐसे में जज ने पुलिस चौकी पर गाड़ी रुकवाकर जान बचाई। जज साहब ने वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वहीँ सरकार प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था की राग अलापती है। अब सोचने वाली बात है की जब प्रदेश में जज ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कितना सुरक्षित रहेगा। हालांकि मामले में जज की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।