वाराणसी में पोस्टर वॉर पर सपा का पलटवार ‘यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं है घबराई’ BHU सिंह द्वार पर जमकर प्रदर्शन

Varanasi: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वॉर चल रहा है। भाजपा और सपा इस समय अपने पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच वाराणसी में समाजवादी ने बैनर लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद सपा के लोगों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिसमें बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा आईटी सेल से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए समाजवादी पार्टी ने तंज करते हुए लिखा था, ‘यहां न दिखें भाजपाई… छात्राएं है घबराई!’ यह पोस्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई’ पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि बाबा को इस तरह के बयान देने से पहले अपनी आंखों की जांच करा लेनी चाहिए। संदीप ने यह भी कहा कि गैंगरेप करने के बाद बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करने के लिए भेज दिया गया था और वहां ये ‘मोदी की गारंटी’ को घर-घर बांट रहे थे।

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हमला बोला है। सपा नेता पूजा यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि गैंगरेप करने वाले बीजेपी आईटी सेल के ये पदाधिकारी अपनी पार्टी में बड़ा कद रखते हैं। इनकी तस्वीरें मोदी-योगी, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मौजूद है। ये पूरी घटना नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कथित ‘महिला सुरक्षा’ के ढोंग का पर्दाफाश करती है। 

See also  मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़, देखें 297 मरीज

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल गुप्ता, अजय फौजी, आशीष यादव मोनीष खान संदीप यादव लालू बिना सिंह, आशीष यादव बाबा रिजवान खान अमन यादव, कृष यादव आशु गुप्ता, आयुष्मान यादव, अरमान खान, देव तिवारी अमन यादव उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *