Search
Close this search box.

वाराणसी पहुंचे सांसद तनुज पुनिया, बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- “भाजपा समाज में दरारें पैदा कर रही है”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया अपने पिता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया के साथ वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कचहरी स्थित अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने बताया कि वह वाराणसी में कल होने वाले गुरु पूर्णिमा समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही वाराणसी मंडल की संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे, जहां पार्टी संगठन को और मजबूत करने व विस्तार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

भाषा विवाद पर भाजपा पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर तनुज पुनिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “यह सरासर गलत, असंवैधानिक और गैरकानूनी है। जो लोग भाषा के नाम पर विवाद फैलाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है, जो जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर समाज में दरारें पैदा कर रही है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य ही देश में नफरत और विभाजन की राजनीति को मोहब्बत और एकता से खत्म करना है। “हमारी लड़ाई उन्हीं दरारों के खिलाफ है जो समाज को तोड़ने का काम करती हैं,”

बिहार चुनाव पर गठबंधन को लेकर आश्वस्त

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तनुज पुनिया ने कहा कि “बिहार में महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा। जनता में भाजपा और उसके सहयोगियों के प्रति व्यापक असंतोष है। हमें पूरा विश्वास है कि गठबंधन की ही सरकार बनेगी।”

अधिवक्ताओं से मुलाकात

इस मौके पर अधिवक्ता राहुल राज समेत कई वकील एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को स्मरण कर सामाजिक न्याय और समानता के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

Leave a Comment

और पढ़ें