न घर का, न घाट का… भारत से बचने के लिए ललित मोदी ने जिस वानुअतु में ली शरण, वहाँ के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट किया रद्द

Ujala Sanchar

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नपत ने सोमवार (10 मार्च 2025) को उनकी नागरिकता रद्द करने का आदेश दे दिया। दरअसल, ललित मोदी पर भारत में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है और वो भारत प्रत्यर्पित होने से बचने की कोशिश कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने लंदन में भारतीय हाई कमीशन में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने की अर्जी दी थी, जिसके बाद वानुअतु सरकार हरकत में आई।

वानुअतु सरकार ने कहा कि उनका पासपोर्ट रद्द किया जा रहा है क्योंकि नागरिकता लेने की उनकी वजह सही नहीं थी। सरकार ने ये भी बताया कि इंटरपोल ने भारत की गुजारिश को दो बार ठुकराया था, क्योंकि सबूत कमजोर थे। फिर भी वानुअतु ने कहा कि पासपोर्ट रखना अधिकार नहीं, विशेषाधिकार है।

Spread the love

Leave a Comment