
पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नपत ने सोमवार (10 मार्च 2025) को उनकी नागरिकता रद्द करने का आदेश दे दिया। दरअसल, ललित मोदी पर भारत में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है और वो भारत प्रत्यर्पित होने से बचने की कोशिश कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने लंदन में भारतीय हाई कमीशन में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने की अर्जी दी थी, जिसके बाद वानुअतु सरकार हरकत में आई।
वानुअतु सरकार ने कहा कि उनका पासपोर्ट रद्द किया जा रहा है क्योंकि नागरिकता लेने की उनकी वजह सही नहीं थी। सरकार ने ये भी बताया कि इंटरपोल ने भारत की गुजारिश को दो बार ठुकराया था, क्योंकि सबूत कमजोर थे। फिर भी वानुअतु ने कहा कि पासपोर्ट रखना अधिकार नहीं, विशेषाधिकार है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।