राजधानी दिल्ली में महिलाओं और बच्चियों के लापता होने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 15 अक्तूबर तक कुल 19,682 लोग लापता हुए, जिनमें से 61 फीसदी यानी 11,917 महिलाएं और बच्चियां हैं। इसका मतलब है कि औसतन हर दिन 41 महिलाएं या बच्चियां लापता हो रही हैं।
वहीं, पुरुषों की संख्या 7,765 (39 फीसदी) दर्ज की गई है। आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि पिछले कई वर्षों से महिलाओं के लापता होने का अनुपात पुरुषों की तुलना में लगातार ज्यादा बना हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यह आंकड़े गंभीर चिंता का विषय हैं और पुलिस को इन मामलों में और सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है।









