लंदन में तैयार किया गया 83 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत वाला सोने का टॉयलेट अब न्यूयॉर्क में नीलाम होने जा रहा है। इस अनोखी कलाकृति को इटैलियन कलाकार मॉरिज़ियो कैटेलन ने बनाया था और इसका नाम ‘अमेरिका’ रखा गया था।
नीलामी का आयोजन न्यूयॉर्क के मशहूर सॉथबी (Sotheby’s) नीलामी घर में किया जाएगा। पूरी तरह से खरे सोने से बना यह टॉयलेट कला जगत में विलासिता और व्यंग्य का प्रतीक माना जाता है।
कलाकार मॉरिजियो कैटेलन का कहना है कि यह टॉयलेट एक प्रतीकात्मक संदेश देता है — कि अमीरों की दिखावटी जिंदगी और भौतिक सुख-सुविधाओं का कोई असली मूल्य नहीं होता।







