वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र नेताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गेट नंबर 3 के पास किया गया, जिसमें 104 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर की पहल पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अनिल यादव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल यादव और संदीप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस में रहने वाले गरीब, पिछड़े, वंचित युवाओं (PDA) के लिए अखिलेश यादव एक महानायक हैं। उनके जन्मदिन के अवसर को हम सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं और यह रक्तदान शिविर उसी भावना का एक हिस्सा है।
छात्र नेताओं ने यह भी बताया कि समाज के जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए यह रक्तदान शिविर एक सामाजिक पहल है, जिसे हर वर्ष और व्यापक रूप से करने की योजना है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।