वाराणसी: शिवपुर की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को समर्पित अतिप्राचीन रथयात्रा मेला इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ रथयात्रा मेला समिति शिवपुर के तत्वावधान में सोमवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. विपिन सिंह (आर्थोपेडिक विशेषज्ञ) द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ सायं 5 बजे किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव सिंह सोमवंसी (प्रधान भेलखा) उपस्थित रहे। मेले का संचालन समिति के संरक्षक व व्यवस्थापक डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह (डी.डी.) के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ पर सवार विग्रह का दर्शन एवं पूजन किया।
मेले में लगी चाट, मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर दिखी भारी भीड़
रथयात्रा मेले में नानखटाई, चाट-पकौड़ी, मिठाई और रंग-बिरंगे खिलौनों की दुकानों ने श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित किया। पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। मेला समिति के वालंटियर लगातार परिसर में गश्त कर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सक्रिय रहे।
शिवपुर पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका
मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में शिवपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा। महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम ने मेला परिसर में लगातार गश्त कर अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखी।
समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस सफल आयोजन में रथयात्रा मेला समिति के पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिनमें रामश्री मौर्य (अध्यक्ष), राजनाथ मौर्य (महामंत्री), पवन सिंह (गार्डेनिया), नारायण केशरी (उपाध्यक्ष), अतुलेश मौर्या (मंत्री), नवीन प्रधान (मीडिया प्रभारी), दिनेश गुप्ता, अशोक सिंह मौर्या, विजय सिंह, गुलाब ‘मामा’ (कोषाध्यक्ष), रोहित मौर्या, अनिल आदि शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।