नोएडा: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नोएडा की सड़कों पर खुलेआम रोमांस करते एक कपल को देखा जा सकता है। युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर बैठकर ‘टाइटैनिक पोज़’ में लिपटी हुई नजर आ रही है। ये दृश्य देखकर लोगों ने हैरानी जताई, तो वहीं नोएडा पुलिस ने फौरन कार्रवाई की।
वीडियो वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस “इश्कजादे” का ₹53,500 का चालान काट दिया है और यह चालान सीधे घर भेज दिया गया, यानी पुलिस ने भी इसे मज़ाकिया अंदाज़ में “प्रेम पत्र” कहकर भेजा।
इस मामले में आरोपी युवक पर मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत चालान काटा गया है, जिनमें खतरनाक ड्राइविंग, हेलमेट न पहनना, यातायात नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थल पर अनुशासनहीनता शामिल है।
नोएडा पुलिस ने सख्त लहजे में कहा है कि,”सड़कें स्टंट और रोमांस के लिए नहीं, सुरक्षित यातायात के लिए हैं। इस तरह की हरकतें न सिर्फ गैरकानूनी हैं बल्कि जानलेवा भी हो सकती हैं।”
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, लेकिन साथ ही यह युवाओं के लिए एक सख्त चेतावनी भी बन गई है कि सड़क पर स्टंट या रोमांस का अंजाम भारी पड़ सकता है।









