बलिया: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की बेतरतीब बिजली कटौती से नगर पंचायत नगरा की जनता बुरी तरह त्रस्त है। एक तरफ प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर दिनभर में दर्जनों बार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं। न तो कोई शेड्यूल तय है, न ही कोई सूचना दी जाती है। दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है, जिससे मोटर, कूलर, पंखे जैसे घरेलू उपकरण लगातार खराब हो रहे हैं।
जनता का आरोप है कि बिजली के मीटर तो कभी खराब नहीं होते, क्योंकि वह विभाग की कमाई का जरिया हैं। पर जब बात बिजली आपूर्ति की आती है, तो विभाग आंख मूंद लेता है।
आज तो हद यह हो गई कि नगरा का हेड ऑफिस भी बंद मिला, जिससे शिकायत दर्ज कराने पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी। स्थानीय निवासी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, “जनता बेहाल है, गर्मी में राहत देने के बजाय विभाग ने और तकलीफ दे दी है। क्या यही सेवा है?”
अब क्षेत्रीय जनता की मांग है कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुधारा जाए, और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
रिपोर्ट: मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।