बलिया। लोक आस्था के महान पर्व छठ महापर्व का समापन मंगलवार सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। बलिया जनपद के नगर पंचायत नगरा और पड़री गांव में सोमवार की शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पोखरा तट पर एकत्र हुए और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
सूर्यास्त के साथ ही घाटों पर भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना की ध्वनियां गूंज उठीं। जल में तैरती दीपमालाओं की झिलमिल रोशनी से पूरा वातावरण आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान की आराधना करते हुए भक्ति गीतों और आरती के माध्यम से कृतज्ञता व्यक्त की।
चार दिवसीय इस महापर्व का समापन मंगलवार प्रातः उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ। व्रतियों ने छठी मैया से परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की कामना की।
इस अवसर पर नगरा क्षेत्र के सभी घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार सहयोग किया।
कार्यक्रम में पत्रकार अवधेश यादव, कमलेश यादव, ओम प्रकाश यादव, मनोज यादव, मुकेश श्रीवास्तव, एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मृदुला श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव








