
नई दिल्ली: महाराष्ट्र बीते कुछ दिनों से छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब को लेकर घमासान मचा हुआ है। नागपुर में सोमवार शाम को हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए है और कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसी बीच, ओडिशा के बारगढ़ से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब इस पर विवाद हो गया।
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी पूर्व जन्म में मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज थे। कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। सांसद के इस बयान पर अब संसद से लेकर सोशल मीडिया तक घमासान मचा हुआ है।
पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेंद्र मोदी:
बीजेपी सांसद ने मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा कि उनकी एक संत से मुलाकात हुई थी। संत ने कथित तौर पर कहा कि पीएम मोदी अपने पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। बीजेपी नेता प्रदीप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र सहित पूरे भारत को विकास और प्रगति की तरफ ले जाने के लिए पुनर्जन्म लिया।
पीठासीन ने बयान को कार्यवाही से हटाने के दिए निर्देश:
सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया ने बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान की जांच के बाद सदन की कार्यवाही से हटाने के लिए आदेश दिया है। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद का वह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कांग्रेस ने की माफी मांगने की मांग:
प्रदीप पुरोहित ने जैसे ही बयान दिया सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने पुरोहित का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया है। कांग्रेस सांसद ने लिखा, महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेता यह साजिश रची है। बीजेपी को शिवद्रोही बताते हुए तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।