वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मंडौली वार्ड नम्बर 42 की दुर्दशा देख आप भी दंग रह जाएंगे। गंदगी का आलम यह है की लोग पैदल चलने से कतरा रहे है। गंदगी के कारण आम जन मानस बीमारी के शिकार हो रहे है।

स्थानीय लोगों का कहना है की कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई झांकने नहीं आया जबकि बरेका से सटे वार्ड नंबर 42 मलौली के लोगों का कहना है कि हम लोग कई सालों से झेल रहे हैं, शिविर का पानी भरा हुआ है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जाते हैं तो गिर जाते हैं। बुजुर्ग लोग जाते हैं गिरते हैं चोटिल होते हैं, हम लोग नगर निगम का चक्कर लगाते-लगाते हम लोग थक गए हैं।
उन्होंने कहा की स्थानीय पार्षद से भी शिकायत किया गया उनका कहना है कि बजट पास हो चुका है कब बनेगा यह तो भगवान भरोसे है स्थिति जस की तस बनी हुई। आखिर जनता ऐसे जनप्रतिनिधि चुनती है जो मानव की बेहतरी के लिए काम कर सके लेकिन मौजूदा हालात शासन के बड़े दावों पर तमाम सवाल खड़े करता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।