चंदौली: थाना अलीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सहरोई पंचायत भवन के पास से चोरी के मोबाईल बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम संदीप जायसवाल उर्फ आँचू और शिवम जायसवाल उर्फ गोलू है। वहीं पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने शौचालय का बहाना बनाकर अलीनगर के शौचालय में शौच करने गए थे। वही से पुलिसकर्मियो को चकमा देकर बाउण्ड्रीवाल फाँद कर भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर खोज शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में आज सुबह दोनों अभियुक्तों को पुनः गिरफ्तार कर लिया।
इसमें एक अभियुक्त मंगला जायसवाल निवासी जीवनपुर थाना अलीनगर और दूसरा शिवम जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र नन्द लाल जायसवाल निवासी दैहितपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का रहने वाला हैं।
वहीं पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, अपराध निरीक्षक रमेश कुमार यादव, उ. नि. राम सिंह, हे.का. अनन्तदेव यादव रहे।









