
सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुघुल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रो कर बुरा होल है. वहीं इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है, इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, मृतक की पहचान दिनेश यादव उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र प्रेमचंद यादव, ग्राम दिघुल के रूप में हुई है। जिसका शव अपने नए मकान के पीछे संदिग्ध परस्थितियों में मिला। मृतक दुद्धि के निजी डायगोलोसिस सेंटर में काम करता था। परिजनों ने बताया कि रात में दिनेश खाना खाकर नये मकान पर सोने के आया था.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, साथ ही परिवार और आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।