
उन्नाव: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मांग की है कि 15 अप्रैल मंगलवार को उन्नाव में विद्यालय जाते समय भीषण सड़क दुर्घटना में दिवंगत शिक्षिकाओं आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा, ऋचा अग्निहोत्री एवं घायल सहायक अध्यापक अशोक कुमार को विभाग के द्वारा समुचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
कार्यकारी महामंत्री का कहना है कि इस हृदय-विदारक दुर्घटना से सम्पूर्ण शिक्षक समाज मर्माहत है। उनके परिवारों पर वज्राघात हो गया है। ऐसी विषम परिस्थिति में विभाग को आगे बढ़कर उनके परिवार वालों की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
रिपोर्ट- रामविलास यादव

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।