वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मंगलवार की शाम BLW मार्केट में सब्जी लेने गई अंजली बिन्द का मोबाइल अज्ञात उच्चकों ने छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अंजली बिन्द, आरटीआई कार्यकर्ता राकेश बिन्द की भतीजी हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन छिनैती और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।