Search
Close this search box.

गाजीपुर/नन्दगंज: दहेज हत्या में शामिल कथित अभियुक्ता के घर 82 की नोटिस चस्पा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर/नन्दगंज: सौरम हरखौली गांव में विगत 19 मई को स्नेहा चौहान पत्नी प्रदीप चौहान की दहेज हत्या का मामला सामने आया था। मामले में मृतका के पिता भगवान चौहान ने चक थाना कोतवाली गाजीपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

लिखित तहरीर पर पुलिस ने मृतका स्नेहा चौहान के सास, ससुर, पति, देवर तथा ननद पर विविध धाराओं सहित डीपी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन ननद मधु चौहान मौके फरार हो गयी थी।

मामले में वांछित ननद मधु चौहान पत्नी विशाल चौहान जो ग्राम विसनी जगदीशपुर, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ एवं हाल पता हरखौली उर्फ सौरम, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। विभिन्न कार्रवाई के बाद भी अभियुकता कोर्ट और थाने में उपस्थित नहीं हुई।

ऐसे में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशनुसार पुलिस की टीम अभियुक्ता मधु चौहान के ससुराल वाले घर पहुंची जहां मुनादी कराकर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82(1) सीआरपीसी की आदेशिका की चस्पा की। इस दौरान उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव, आरक्षी जमील अंसारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें