गाजीपुर: महाराजगंज पोखरे पर हुआ दंगल मेला व बिरहा का आयोजन, विधायक जय किशन साहू रहे मुख्य अतिथि

गाजीपुर/नन्दगंज: महाराजगंज पोखरे पर कुश्ती दंगल मेला व बिरहा के शानदार मुकाबला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक जय किशन साहू ने पूजा पाठ के साथ दो पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती गांवों से दिन-प्रतिदिन विलुप्त हो रही है।

इस प्राचीन कला को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किये जाने की सख्त जरूरत है। कुश्ती ग्रामीण संस्कृति की परंपरा का भी प्रतीक है। आयोजकों द्वारा कुश्ती दंगल कराने का कार्य सराहनीय है। इस कुश्ती में पूर्वांचल से भारी संख्या में पहलवानों भाग लिया। आयोजित कुश्ती में डीएल डब्लू वाराणसी व आजमगढ़ से आए पहलवान अंकित, निखिल, शिवानंद, देवब्रत, रोहित, राजू की कुश्ती बराबरी पर रही।

इसी क्रम में पंकज पहलवान कुसम्ही कलां गाजीपुर एवं निखिल पहलवान वाराणसी के बीच हुआ। जिसमें पंकज ने मिनटों में निखिल को पटकनी दी। शनि एकला ने अखिलेश शेखपुर छपरा को चित किया। सबसे रोमांचक कुश्ती अजीत पहलवान गाजीपुर तथा सूरज पहलवान वाराणसी के बीच हुआ। जिसमें चंद मिनटों में अजीत पहलवान ने वाराणसी के सूरज पहलवान को आसमान दिखा दिया।

इस मौके देवकली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, राजेश यादव, अजय यादव, पूर्व जिया पंचायत सदस्य, सत्या सिंह यादव, प्रधान नंदू यादव तथा बचनू यादव, उपस्थित रहें। दंगल का संचालन रामनगीना पाण्डेय तथा दंगल कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *