सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के नवाटोला में पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने किया।
पुलिस चौकी का उद्घाटन ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे एवं ओबरा कोतवाल राजेश सिंह अपनी टीम के साथ रहे मौजूद एस पी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अब कानून संबंधी समस्या का निवारण होगा, सुगम पुलिस चौकी बनने से जल्द कारवाई होगी।
संभव अब तक दूर होने की वजह से कानूनी प्रक्रिया में लगता था समय पुलिस चौकी बनने से पूरे गांव में खुशी की लहर मौके पर भारी संख्या मे आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।
मौके पर जय मां इंटर कालेज के बच्चों द्वारा किया गया। बालविवाह अपराध संबंधित कार्यकम किया गया। एस पी अशोक कुमार मीना ने ग्रामीणों में कंबल वितरित किया और पौधा रोपड़ भी किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।