वाराणसी: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 2000 लीटर अवैध शराब पर चलवाया रोड रोलर

Ujala Sanchar

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित लौटूवीर मंदिर के पास पुलिस प्रशासन की देखरेख में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और लंका इंस्पेक्टर की मौजूदगी में न्यायालय के आदेशानुसार की गई।

अवैध शराब को नष्ट करने के लिए रोड रोलर का इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरी शराब जमीन में समा गई। करीब 2000 लीटर शराब नष्ट की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि बुधवार को न्यायालय के आदेश के तहत आबकारी अधिनियम से जुड़े विभिन्न मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि यह शराब पिछले दो वर्षों से पुलिस थानों के मालखानों में रखी थी और इससे संबंधित मुकदमे भी पंजीकृत थे।


 

Spread the love

Leave a Comment