Search
Close this search box.

वाराणसी: ‘बस रेड टिकट चेकिंग’ अभियान में बिना टिकट पकड़े गए कई यात्री, जुर्माना वसूलकर छोड़ा गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के नेतृत्व में प्रातः वाराणसी सिटी स्टेशन को आधार बनाकर, बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी –औड़ीहार रेल खण्ड पर चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 65101 गाजीपुर सिटी- जौनपुर मेमू एक्सप्रेस,55138 बनारस-भटनी सवारी गाड़ी,14015 रक्सौल-आनन्दविहार सद्भावना एक्सप्रेस,15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशीदादर एक्सप्रेस, 65131 मऊ-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस,15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस सहित विभिन्न गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपति नाथ मिश्रा के साथ टिकट जाँच दल में मुख्य टिकट निरीक्षक/ विवेक बाजपेयी, टिकट निरीक्षक/माहरूफ खान, अमित,उमेश यादव, अरविन्द, नरेंद्र पाठक समेत 17 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं 10 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया।

इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 20 एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 82 यात्रियों समेत कुल 102 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 31000 (एकत्तीस हजार रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया। इस टिकट जाँच अभियान में कुल 20 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार पाण्डेय के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया।

बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में पटाखों एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Leave a Comment

और पढ़ें