सपा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, भाजपा संविधान को नही मानती: देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी(सपा) ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी भरत लाल को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है।
आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की।...