सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सभापति बने राजनाथ सिंह व उप सभापति बिहारी राम

Ujala Sanchar

गाजीपुर/ननदगंज: सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नंदगंज के चुनाव में सभापति राजनाथ सिंह तथा उप सभापति बिहारी राम निर्विरोध चुने गये। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि के लिए संजय कुमार सिंह व शिव प्रसाद सिंह तथा जिला सहकारी बैंक गाज़ीपुर के लिए देवेंद्र सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनाव सकुशल संपन्न होने पर सभी लोगों ने चुनाव अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी को धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया। चुनाव के मौके पर गन्ना समिति के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह ,प्रबन्ध समिति के सदस्य सत्य प्रकाश सिंह, रामकरण बिन्द, हंसराज राजभर, अमित कुमार उर्फ मुलायम तथा समिति के सचिव उदय करण सिंह व पंकज सिंह आदि उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Comment