वाराणसी: लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस जानकारी को साझा करते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की।
एके शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व विराट और प्रेरणादायक था। उन्होंने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार करते हुए पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कराई।
मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरिया निकाली जाएगी। इसके अलावा चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता पूरा उत्साह और जोश के साथ भाग लेंगे।
पत्रकार वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और पार्टी की ओर से इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि सरदार पटेल के योगदान और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।









