बलिया। बांसडीह क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच हुई मुलाकात और विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस झड़प में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, वार्ड नंबर 4 निवासी दीपक पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कस्बे के राजवरवीर, शाहपुर निवासी पंकज वर्मा (21), कुश वर्मा (21) और लव वर्मा (21) किसी निमंत्रण में गए थे। वहां उनके पड़ोसी जीतेंद्र तुरहा (22), दिनेश तुरहा (21), महेश तुरहा (25) और गणेश तुरहा (23) भी मौजूद थे। प्रारंभिक तौर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने शांत कर दिया। लेकिन घर लौटने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद फिर बढ़ गया और जबरदस्त मारपीट हुई।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही सीएचसी और जिला अस्पताल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि मारपीट के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, और मामले की गहन जांच जारी है।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव







