प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर का भब्य श्रृंगार, रामचरितमानस पाठ एवं भंडारा का आयोजन
रोहनिया: महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के मोहन सराय चौराहा स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर पर बुधवार को व्रत रहकर दर्शनार्थियों ने धतूरा, बेलपत्र, बैर, गेहूं की बाली, ईख व विभिन्न प्रकार के फल फूल के साथ शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर दर्शन पूजन किया।

इस दौरान बुढ़वा महादेव मंदिर का भब्य श्रृंगार, अखंड रामचरित पाठ व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के आए हुए श्रद्धालुओं ने भांग की बनी ठंढ़ई का आनंद का लेते हुए प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।
इसके अलावा राजातालाब , बीरभानपुर, भैरवतालाब, भीमचंडी, पयागपुर, मातलदेई, बढईनी, काशीपुर, कोईली, जख्खिनी, मरुई, शाहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर, जगदेवपुर , काशीपुर, मिल्कीचक सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में गांव के दर्शनार्थियों ने धतूरा बेलपत्र व दुखाभिषेक के साथ दर्शन पूजन किया। राजातालाब में भांग की ठंढ़ई वितरण हुआ और विभिन्न प्रकार की मनमोहक आकर्षक झांकियां के साथ शिव बारात निकाली गयी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।