सोनभद्र: पुरानी पेंशन बहाली के लिए आल टीचर्स एंड इम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) 26 सितंबर को जागरूकता सम्मेलन आयोजित करेगा। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे रॉबर्ट्सगंज स्थित आशीर्वाद वाटिका में होगा।
जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा सतेंद्र राय मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह, मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष अंजना सिंह और मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटेवा ही वह संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत है। आंदोलन के दबाव में ही यूपीएस में समय-समय पर परिवर्तन हुए हैं। अब इसे और मजबूत बनाने की आवश्यकता है, ताकि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं को समझते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करे।









