Search
Close this search box.

सोनभद्र: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया मदरसा जियाउल उलूम का स्थलीय निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी की शिकायत पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने गुरुवार को कस्बा रॉबर्ट्सगंज स्थित मदरसा जियाउल उलूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद मदरसे के नाम पर अवैध रूप से कैलेंडर जारी कर रहे हैं और चंदा वसूली हेतु रसीदें कटवा रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी शिकायत प्रेषित की गई थी।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने मदरसे से संबंधित अभिलेखों और गतिविधियों का संज्ञान लिया तथा दोनों पक्षों से पूछताछ की। इस दौरान शिकायतकर्ता अल्ताफ क़ादरी, मुस्ताक अहमद, सिराजुद्दीन, बाबत अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक तथ्यों का संकलन शुरू कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि संकलित साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें