सोनभद्र। मलदेवा गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश पठारी (52 वर्ष) पुत्र दुखी के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
बता दें कि, 23 अक्टूबर 2025, सुबह करीब 11:45 बजे, उमेश रामलीला मैदान में बिरहा देखने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी चचेरी बहन लालती देवी के पति दारा पठारी (शराब के नशे में), बेलछ सलखन निवासी, लालती की मां को गाली-गलौज कर रहे थे।
शोरगुल सुनकर उमेश बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान दारा पठारी ने बांस के टुकड़े से उमेश के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई उमेश की पत्नी तारा देवी को भी आरोपी ने मारा-पीटा, जिससे वह भी घायल हुईं।
इलाज और मौत
घायल उमेश और उनकी पत्नी को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी दुद्धी लाया गया। इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभियुक्त की तलाश जारी है। प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी ने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य है और मामला गंभीर होने के कारण विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।










