सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा, मरीजों में मिठाई व फल वितरित किए और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम के आवास पर केक काटने के साथ हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में पहुंचकर सभी मरीजों के बीच मिठाई और फल बांटे। इस मौके पर अखिलेश यादव के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना भी की गई।
जुबेर आलम ने इस अवसर पर कहा, “प्रदेश में किसान और व्यापारी परेशान हैं, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता अब फिर से अखिलेश यादव की सरकार को याद करने लगी है। हमें विश्वास है कि 2027 में प्रदेश में फिर समाजवादी सरकार बनेगी।” इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने डीसीएफ कॉलोनी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में अविनाश यादव, परमेश्वर यादव, राजू शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनय जायसवाल बिट्टू, अजय यादव, सलाउद्दीन, बुंदेल चौबे, कलामुद्दीन सिद्दीकी, हरिहर यादव, रामनरेश कुशवाहा, साबिर, लक्ष्मण, आनंद, राम गोविंद समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।










