सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंन्नू में एक ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार सुबह की है, जब वाहन स्वामी विकेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को देखा तो उसमें से बैटरी गायब थी।
चोरी की जानकारी होते ही पीड़ित ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन बैटरी का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर विकेश कुमार ने कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी पर चोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूर्व की रंजिश के चलते बैटरी की चोरी की गई है।
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।