Search
Close this search box.

वाराणसी: छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम, घाटों पर तैनात रहेंगी एनडीआरएफ टीमें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: छठ महापर्व के दौरान गंगा तटों और सरोवरों पर उमड़ने वाली आस्था की भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

लाखों श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी एवं उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन की टीमें वाराणसी, बीएलडब्लू और चंदौली के घाटों पर तैनात की गई हैं।

7 टीमों की तैनाती, 24 घंटे सतर्क रहेंगे जवान

एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि छठ पर्व के दौरान कुल सात टीमें वाराणसी, बीएलडब्लू और चंदौली में तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में लगभग 30 प्रशिक्षित जवान होंगे, जो 24 घंटे राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार रहेंगे।जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

सभी टीमों को रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी आधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें