वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो पिछले 25 वर्षों से सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम कर रहा था।
सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ मौके पर पहुँचे और पुलिस टीम ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक प्रकाश शराब का आदी था, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रकाश की हत्या की गई हो सकती है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
घटना के बाद पूरे सब्जी मंडी इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।







