मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अइलख गांव में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक साथ सात किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चुरा लिए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

पीड़ित किसानों में जितेंद्र मिश्र, राम जी सिंह, रमाकांत वर्मा, दया वर्मा, ललन मौर्य, कमलेश मौर्या और श्रीनिवास वर्मा शामिल हैं। सभी किसान अपनी खेती के लिए इन्हीं मोटरों पर निर्भर थे। सुबह जब किसान खेत पर पहुँचे तो देखा कि मोटरें गायब थीं और तारें कटे हुए पड़े थे।
घटना की जानकारी तुरंत हलधरपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात में अज्ञात लोगों की हलचल देखी जा रही थी, लेकिन किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि इतनी बड़ी चोरी हो सकती है। पीड़ित किसानों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव







