Search
Close this search box.

वाराणसी में सपा के नए पोस्टर से हलचल, अखिलेश और राहुल महाभारत के किरदार में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपचुनाव और सरकार पर चल रहे सियासी हमलों के बीच, काशी में समाजवादी पार्टी (सपा) का एक नया पोस्टर चर्चा में है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद राहुल गांधी को महाभारत के पात्रों के रूप में दिखाया गया है, जहां अखिलेश यादव को भगवान कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में प्रस्तुत किया गया है।

यह पोस्टर महाभारत के दृश्य पर आधारित है, जिसमें गीता के श्लोक भी उद्धृत किए गए हैं। साथ ही, पोस्टर में “संकल्प 2024, लक्ष्य 2027” लिखा गया है, जो 2024 के लोकसभा और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की ओर संकेत करता है। सपा छात्रसभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ द्वारा लगाए गए इस पोस्टर के बाद इसे लेकर कचहरी चौराहे पर और सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, जहां पोस्टर के प्रतीकात्मक संदेश पर तीखी बहस छिड़ी हुई है।

अलोक सौरभ पांडेय ने बताया कि हमारी मंशा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बने, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लें। इस समय उत्तर प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी की मार से सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। इस समय समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया है, इसलिए इस पोस्टर में योद्धा के तौर पर राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। 

कहा कि यूपी में सपा इस समय सबसे बड़ी पार्टी है। राष्ट्रीय स्तर पर देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा है। लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में यूपी में अखिलेश यादव पूरे गठबंधन को राह दिखाकर निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें