
Varanasi: विकास प्राधिकरण की ओर से बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई जारी है। वीडीए प्रवर्तन दल ने भेलूपुर वार्ड में अवैध निर्माण को सील कर दिया। निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित है। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।

भेलूपुर वार्ड में रविन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा अराजी सं- 82/3 व 85, मौजा-तुलसीपुर में बिना मानचित्र बी+जी+2 निर्माण बिना स्वीकृत कराए हो रहे अनाधिकृत निर्माण के विरूध यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस जारी की गई थी। अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध 21 अक्टूबर को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। इसके बावजूद निर्माणकर्ता द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा था।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।