लोहता में दिनदहाड़े भरतेश्वर मंदिर से चांदी की नागदेवता की प्रतिमा चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

Ujala Sanchar

लोहता : थाना क्षेत्र भरथरा गांव स्थित भरतेश्वर शिव मंदिर के शिवलिंग से कल शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के पास दिनदहाड़े चांदी की नाग प्रतिमा की चोरी होने से पुजारी सहित भक्त गणों में आक्रोश भर गया।

बताया जाता है कि शिव मंदिर के पुजारी द्वारा शाम को 5:00 बजे मंदिर के अंदर साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे थे, जिसके बाद भक्तगण मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आते रहे, वही कुछ घंटे बाद जब मंदिर में शिवलिंग से नाग देवता के चांदी की बड़ी प्रतिमा नहीं दिखा तो हल्ला मचना शुरू हो गया।

मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी की बात शीध्र ही गांव में फैल गई, काफी संख्या में गांव वासी वहां एकत्रित हो गये। वही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर दिनदहाड़े 2 बजे चोरी करते रिकॉर्ड में दिख रहा है।

वहीं सूचना के बाद आज शनिवार को मौके पर पहुंची लोहता पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और काफी पहले एक बार मंदिर से दान पेटी की चोरी हुई थी।

Spread the love

Leave a Comment