
वाराणसी: राजातालाब आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय राधा देवी की स्मृति में अचीवर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर आयुष्मान यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल व चेयरमैन अजय यादव, प्रवेश पटेल, प्रधानाचार्य अमित त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, 100% उपस्थिति, सर्वोत्तम अनुशासन और खेल कूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के टॉपर में कक्षा नर्सरी आरव शर्मा, कक्षा एलकेजी हिमाद्रि गुप्ता, कक्षा यूकेजी काव्या केशरी, कक्षा एक कार्तिक सिंह, कक्षा दो घ्रुव राव, कक्षा तीन आराध्या सिंह, कक्षा चार वंशिका सिंह, कक्षा पाँच आयुष कुमार यादव, कक्षा छह प्रिंस कुमार यादव, कक्षा सात रानी यादव, कक्षा आठ कात्यायनी यादव, आरटीई से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्रा हिमाद्रि गुप्ता ने भी अपने क्लास में टापर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।