वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप पाल और छात्र नेता शशांक शेखर सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
दो दिन पहले पुलिस प्रशासन ने दोनों छात्र नेताओं को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों में गहरा आक्रोश फैल गया।
आज प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र नेता और उनके समर्थक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने दोनों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी अनुचित है और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।