मिर्जापुर: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बन चुका डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान फिर से मजबूत की है। प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड ग्रैंड ज्यूरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शैक्षिक सर्वेक्षण में स्कूल को तीन साल लगातार सोशल इंपैक्ट कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
सर्वेक्षण में पूरे भारत के 1.4 मिलियन स्कूलों में से 5000 विद्यालयों का चयन किया गया, जिनमें से 1300 को विभिन्न श्रेणियों के लिए नॉमिनी किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह 15 अक्टूबर 2025 को पूलमैन एयरोसिटी, दिल्ली में आयोजित हुआ।
लोहिया तालाब शाखा को कम्युनिटी और सोशल इंपैक्ट में भारत में प्रथम स्थान मिला, जबकि संकट मोचन शाखा और डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह ने एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीडरशिप अवार्ड में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही तीनों शाखाओं लोहिया तालाब, संकट मोचन और नारघाट को ISR रैंकिंग में को-एड डे स्कूल श्रेणी में भी सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अपने समर्पण और नेतृत्व के लिए लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त किया। उनके प्रयास स्कूल के सामाजिक योगदान, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक नवाचार को रेखांकित करते हैं।
स्कूल ने केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं रहकर सामाजिक जिम्मेदारी, समुदाय के उत्थान और समावेशी शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया है। स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र इस उपलब्धि के पीछे की मेहनत और समर्पण के प्रमुख स्तंभ हैं।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरदीप सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनना है। यह पुरस्कार हमारे प्रयासों का प्रमाण है।”
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता







