वाराणसी: सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति-2024’ का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ श्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ व निदेशक, ओपल हॉस्पिटल “डॉक्टर पूनम राय” तथा बतौर विशिष्ट अतिथि लिटिल पलावर हाउस स्कूल की निदेशक “अदिति गुलाटी” साथ ही स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर ‘सुषमा घिल्डियाल सहित स्कूल बोर्ड के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्र ‘महामना” पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं महीयसी डॉक्टर एनी बेसेंट जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। ईशावास्योपनिषद के मंत्रोचारण के पश्चात प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता जी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, साथ ही ‘अभिव्यक्ति-2024 के सफल आयोजन के लिए छात्राओं एवं शिक्षकगण को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इसके बाद मुख्य अतिथि ‘डॉक्टर पूनम राय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया। अपने सारगर्भित उद्बोधन से उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु परिश्रमी, संकल्पित और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि ‘श्रीमती अदिति गुलाटी” ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर सुषमा घिल्डियाल ने अपने आशीर्वचनों से छात्राओं को भाबी जीवन में सफल होने की शुभकामनाएँ देते हुए अथक परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दीं।

“अभिव्यक्ति-2024” में कार्यक्रमों की सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग के नन्हे मुझे बच्चों ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विषय पर आधारित “संपूर्ण संसार एक परिवार है का संदेश दिया। इस कार्यक्रम निर्देशन सुधा पांडे, निधि मिश्रा, अभिलाष मिश्रा, आयुषी श्रीवास्तव बच्चों को सिखाया गया। इसी क्रम में भारतीय धर्म दर्शन और संस्कृत तीनों ही आनंदमूलक है और आनंद प्राप्ति का सर्वप्रिय साधन है।
वसुदेव कुटुंबकम में प्रतिभा करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे मानवीय राय नंदीका अनुष्का तनुश्री मैथिली श्रेया आर्य काव्य अंशिका आराध्या पंखुड़ी अन्य दक्ष शिवांश आयुष दिव्यांश प्रवेशी यशी निमिषा मैथिली थे। विद्यालय की छात्राएँ मंच संचालन एवं उप-प्रधानाचार्या डॉक्टर रश्मि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सभी शैक्षिक एवं गैर- शैक्षिक कर्मचारियों के सहयोग से वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।