अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर ग्रामीण महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित किया

रोहनिया: विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में ग्राम सभा व ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल के सहयोग से महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के बारहवें दिन महिलाओं ने घाटमपुर में एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया।

यह कैंडल मार्च अम्बेडकर पार्क तक ले जाया गया और सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए शर्मिला जी ने डाॅ० भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं को याद करते हुए सामाजिक समरसता और समानता का संदेश दिया। इसके साथ ही प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद्र के कहानी पर आधारित कमला का कमाल नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बालिका शिक्षा बढा़ने पर जोर देने और लिंग भेदभाव समाज से समाप्त करने का संदेह दिया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रतिभागियों और ग्रामवासियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। इस प्रकार के आयोजन समाज में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को रखने और उसे आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार सिंह, प्राइमरी विद्यालय के हेडमास्टर सनत कुमार सिंह, संजय, संजू, अनीता, सीता, प्रमोद , सुरेन्द्र, अजय, अजीत, सुजीत, रंजीत, विजय समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *