वाराणसी: विधानसभा शिवपुर के चिरईगांव विकासखंड के सेक्टर 2 में हुए उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील भारती ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार को 1264 वोटों से करारी शिकस्त दी। दरअसल, इस सेक्टर के जिला पंचायत सदस्य का पद रिक्त था। जिसके बाद 19 फरवरी की तारीख उपचुनाव के लिए तय की गई थी.

बता दें की, वाराणसी के चिरईगांव विकासखंड सेक्टर नंबर 2 पर 19 फरवरी को उपचुनाव हुआ था। यहां जिला पंचायत सदस्य रही वंदना भारती के निधन के बाद यह सीट रिक्त रही थी। फिलहाल जनता ने यहां सुहेलदेव भारती समाज पार्टी की तरफ से वंदना भारती के पति सुनील कुमार भारती को जिला पंचायत चुन लिया है।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विजयी प्रत्याशी सुनील भारती का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके साथ विजयी प्रत्याशी ने लोगों का आभार जताया साथ ही जनता के साथ मिलकर विकास कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही।
वहीं इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमेश राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश राजभर, मंत्री प्रतिनिधि राकेश मौर्य, प्रदेश महासचिव युवा मंच गुलाब पटेल, जिला उपाध्यक्ष राम मूरत राजभर उपस्थित रहें।









