सोनभद्र: थाना हाथीनाला पुलिस ने भगवान श्रीराम जी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 15 जून 2025 को ट्विटर (एक्स) के माध्यम से शिकायत मिली थी कि सूरज जाटव, निवासी साउडीह, थाना हाथीनाला, द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी suraj_jatav_up.64 पर विवादित और विद्वेषपूर्ण आशय से एक वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो में भगवान श्रीराम के संदर्भ में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर हिंदू धर्म का अपमान किया गया था, जिससे जनमानस में आक्रोश फैल गया और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उसी दिन एफआईआर संख्या 22/25 के तहत धारा 299, 196 BNS व 66 IT Act में मामला पंजीकृत किया गया।
थाना हाथीनाला की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज, 16 जून 2025 को आरोपी सूरज जाटव पुत्र रामस्वरूप (उम्र लगभग 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक – भईया शिव प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल – विनोद यादव, कांस्टेबल – अनुराग कुमार पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।









